प्रजापति दिशा : तालेड़ा बूंदी
प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में श्री यादेमाता मंदिर तालेड़ा में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 13 अक्टूबर 2019 को नागौर आमसभा के बारे में विचार विर्मश किया गया तथा नागौर विशाल आमसभा व प्रतिभा सम्मान समारोह का पोस्टर का विमोचन किया गया सर्व प्रजापति समाज ने अधिक से अधिक सँख्या में नागौर चलने के लिए अपील की गई
इस मौके पर हाडौती संभाग अध्यक्ष नेमीचन्द जी प्रजापति धर्मराज प्रजापति, दीपक प्रजापति, सोहन,बंटी,कोशल, सत्यनारायण,अशोक प्रजापति रामरतन प्रजापति ओमप्रकाश प्रजापति पुजारी राजमल जी धनराज प्रजापति नरेश प्रजापति आदि समाज बंधु मीटिंग में मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do Not Spam In Comment Box